
~मोहम्मद रोमान
उत्तर प्रदेश में कई अलग-अलग विश्विद्यालय में छात्रों की परीक्षाए हो रही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक(UP Board) शिक्षा परिषद की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड परीक्षाओं के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित नतीजों से असंतुष्ट छात्रों को एक और मौका देते हुए अंक सुधार परीक्षा का आयोजन यूपी बोर्ड द्वारा किए जाने की घोषणा की गई थी।

यूपी बोर्ड(UP Board) द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 को की गयी थी। इसी के साथ ही यूपी बोर्ड द्वारा इंप्रूवमेंट एग्जाम यानि अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 27 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरे। इसके बाद अपने
सम्बन्धित स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा।