
~मोहम्मद रोमान
देश में कई अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षाए जारी हैं। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की ओर से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब 15 सितंबर तक कर दी गई है।

उम्मीदवार AIBE की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसी के साथ ही आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तक है। AIBE द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 4 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी।
ऐसे करें अप्लाई
ऑल इंडिया बार परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑल इंडिया बार परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर Registration (AIBE-XVI) के लिंक पर क्लिक करें। तीसरे स्टेप में इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा। यहां मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन एक राष्ट्रीय स्तर की कानून परीक्षा है। भारत में लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रैक्टिस करने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है। लॉ के क्षेत्र में ग्रेजुएट छात्रों को यह परीक्षा देनी होती है। इसके अलावा फाइनल ईयर के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है।