CM योगी ने सदन में ‘अब्बा जान’ शब्द का किया इस्तेमाल, भड़क गए सपा सदस्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को विधान परिषद में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाए जाने की तरफ इशारा करते हुए कथित रूप से ”अब्बा जान” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर सपा सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया।

मुख्यमंत्री ने उच्च सदन में कोविड-19 महामारी को लेकर अपने वक्तव्य में पूर्व में कोरोना का टीका लगवाने से इनकार करने वाले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वह कौन लोग थे जो कहते थे कि हम टीका नहीं लगाएंगे। वह कौन चेहरे थे जो कहते थे कि यह तो मोदी टीका है। यह भाजपा का टीका है इसे हम नहीं लगवाएंगे।” उन्होंने कहा “यह सबसे बड़ा अनर्थ और जघन्य अपराध उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने टीकों के अभाव में अपनी जान गंवाई है। यह उसके अपराधी हैं। इन अपराधियों को कटघरे में खड़ा करना चाहिए, जिन्होंने टीकाकरण का विरोध किया था। जब अब्बा जान टीका लगवाते हैं तो कहते हैं कि हां हम भी लगवाएंगे।”

इस पर सपा सदस्यों ने आपत्ति जताई तो सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें बैठने को कहा। मगर सपा सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी जारी रखी और एक बार फिर सदन के बीचोबीच आ गए। आसन के समीप आकर कही गई बात को सदन की कार्यवाही से निकालने के सभापति के आदेश और हंगामा कर रहे सदस्यों से अपना अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किए जाने के बाद सपा सदस्य अपनी-अपनी सीट पर लौट गए। योगी ने कहा “अभी तो मैंने किसी का नाम ही नहीं लिया है। मैं जानना चाहता हूं कि अब्बा जान कब से असंसदीय शब्द हो गया। सपा को मुस्लिम वोट तो चाहिए मगर उसे अब्बा जान शब्द से परहेज है।”

LIVE TV