
अमेरिका की सेना के जाने के कुछ दिनों बाद ही तालिबान ने तेजी से अफगानिस्तान के प्रांतों को अपने कब्जे में ले लिया है। वह पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है। यही नहीं खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अब अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

अशरफ गनी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में बताया कि आज मेरे सामने बहुत कठिन चुनाव आया। यह चुनाव था कि मुझे हथियारों से लैस तालिबान का सामना करना चाहिए जो महल में घुसना चाहता था या मुझे प्यारे देश अफगानिस्तान को छोड़ना था। मैंने बीते वर्षों में अफगानिस्तान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि खून की नदियां बहने से बचाने के लिए मैंने सोचा कि देश के बाहर जाना ठीक है। तालिबान ने तलवार और बंदूक के दम पर जीत हासिल की। अब देशवासियों के सम्मान, धन और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे। इतिहास ने ऐसी शक्तियों को कभी भी नहीं अपनाया है।