ताजमहल से 5 किमी दूरी पर यह 300 परिवार क्यों बेचना चाहते हैं अपना घर, लगाएं मकान बिकाऊ है के पोस्टर

आगरा में टूटी सड़कों, गड्ढों, जलभराव की समस्या से परेशान होकर लोग अब पलायन की तैयारी में है। यहां शमसाबाद रोड की कॉलोनियों के 300 परिवारों ने अपने घर बेचकर पलायन की तैयारी शुरू कर दी है। रश्मि विहार, गौरव एन्क्लेव समेत कई कालोनी के लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगा दिए हैं। यही नहीं इन लोगों ने चुनाव में मतदान बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी है।

ताजमहल से महज 5 किमी दूर शमसाबाद रोड की कॉलोनियों रश्मि विहार, गौरव एन्क्लेव में सड़कों पर जलभराव की वजह से हुए गड्ढों के कारण लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। इन कॉलोनियों के 300 से ज्यादा लोग अब अपना घऱ बेचना चाहते हैं। इन लोगों का कहना है कि वह जनप्रतिनिधियों के घरों के चक्कर काट-काटकर थक गए हैं। लेकिन कोई भी उनकी समस्या के निराकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते उन्होंने घर को बेचने का फैसला लिया है।

मतदान बहिष्कार की भी तैयारी

स्थानीय निवासी अनिल दौनेरिया ने बताया कि वह अगले चुनाव में किसी भी दल को वोट नहीं डालेंगे। मतदान का बहिष्कार करेंगे या फिर वह नोटा का बटन दबाएंगे। जब कोई जनप्रतिनिधियों समस्या दूर नहीं करता तो वोट क्यों दें।

LIVE TV