Johnson & Johnson की सिंगल-शॉट कोविड वैक्सीन को भारत में मिली आपात उपयोग की मंजूरी

जॉनसन एंड जॉनसन(Johnson & Johnson) की सिंगल-शॉट कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के लिए मंजूरी मिल गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार (7 अगस्त, 2021) को जानकारी दी। मंडाविया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा और लिखा कि भारत ने ‘अपने वैक्सीन बास्केट का विस्तार’ कर लिया है।

Johnson & Johnson Applies For Emergency Use Approval Of Single-Dose  COVID-19 Vaccine In India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘जॉनसन एंड जॉनसन(Johnson & Johnson) की एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। अब भारत के पास 5 EUA टीके हैं। इससे हमारे देश की कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा मिलेगा।’

बता दे, हल ही जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने सिंगल-शॉट वैक्सीन को मंजूरी देने का अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था, लेकिन अब फिर से उसको मंजूरी मिल गई है।

यह भी पड़े: जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने सिंगल-शॉट कोविड -19 वैक्सीन का प्रस्ताव लिया वापस

LIVE TV