आयुष्मान ने भोपाल से प्रयागराज तक सफ़र तय किया, शेयर की संगम की तस्वीर

प्रशंसकों को अपडेट रखते हुए, ‘अंधाधुन’ अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो अपलोड की जिसमें उन्हें एक हवाई जहाज में बैठे देखा जा सकता है। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ के भोपाल शेड्यूल के बाद, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना शुक्रवार को इलाहाबाद के लिए रवाना हुए, जिसे आधिकारिक तौर पर प्रयागराज के रूप में जाना जाता है, जो फ्लिक के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए जाना जाता है।

ayushmann

तस्वीर में आयुष्मान खुराना के हाथ में फिल्म के सेकंड शेड्यूल की स्क्रिप्ट दिखाई दे रही है। एक अन्य इंस्टा स्टोरी में आयुष्मान खुराना ने आसमान से इलाहाबाद के त्रिवेणी संगम की तस्वीर भी शेयर की है और उसके नीचे संगम लिखा है।

आयुष्मान खुराना की इंस्टाग्राम स्टोरी

इसके बाद अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इलाहाबाद में एक जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर के साथ आयुष्मान ने लिखा, ‘लाल ईंटों की दीवार, बादलों से ढंकी सूरज की रोशनी भीतर आ रही है। वीकेंड के लेटेस्ट गानों के साथ मेरे घर के बने शेक का स्वाद। अपनी जिंदगी की धुन के साथ महामारी से लड़ते हुए। यहां हम सफर के साथ अपनी जिंदगी बनाने के लिए आए हैं। बताया नहीं आपको, ट्रेवल करते करते हम प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इंकलाब इलाहाबाद।’

फिल्म की बात करे तो ‘डॉक्टर जी’ एक मेडिकल इंस्टिट्यूट पर आधारित होगी जिसमें रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। आयुष्मान जहां डॉक्टर उदय गुप्ता की भूमिका निभाएंगे, वहीं रकुल एक मेडिकल छात्र डॉक्टर फातिमा के रूप में दिखाई देंगी, जो फिल्म में आयुष्मान के सीनियर की भूमिका निभा रही हैं। अनुभूति, जो निर्देशक अनुराग कश्यप की बहन हैं, आगामी परियोजना के साथ एक फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी।

आयुष्मान ने शेयर की है संगम की तस्वीर

बात दे फिल्म को अनुभूति, सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखा है। दिसंबर में, आयुष्मान ने फिल्म की स्क्रिप्ट और अपनी एक तस्वीर के साथ फिल्म की घोषणा की थी। यह ‘बरेली की बर्फी’ (2017) और ‘बधाई हो’ (2018) के बाद जंगली पिक्चर्स के साथ आयुष्मान का तीसरा सहयोग है। आयुष्मान ‘डॉक्टर जी’ के अलावा अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘अनेक’ में भी नजर आएंगे।

LIVE TV