
पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती दिख रही हैं। गुरुवार यानी आज राज कुंद्रा और रेयान थोरपे की जमानत याचिका पर पुलिस ने नोटिस जारी किया हैं। दोनों के केस की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी।

राज कुंद्रा और रयान थोर्प इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो शूट करने और उन्हें OTT प्लेटफार्म के जरिए रिलीज किए जाने जैसे कई संगीन आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तरों में छापा मारा था जहां से उन्हें सर्वर मिला है साथ ही 70 पोर्न वीडियोज मिले हैं, जो उमेश कामत द्वारा शॉट किए गए थे।
मुंबई की क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जांच कर रही है और आए दिन केस में नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा कि राज कुंद्रा ने अगस्त 2020 से लेकर दिसंबर 2020 के बीच ही अश्लील फिल्मों का निर्माण एवं व्यापार करके लगभग 1.17 करोड़ रूपये कमाए हैं। राज कुंद्रा पिछले लंबे समय से अपनी गिरफ्तारी को गलत बता रहे थे लेकिन इसी बीच कोर्ट ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई राहत देने से साफ इनकार कर दिया है।
बता दे, मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक और नया बड़ा खुलासा किया कि राज कुंद्रा ने कंपनी के लिए एक टारगेट सेट किया था। वो 2023 तक इन फिल्मों के जरिए 34 करोड़ रुपये कमाने का गोल लेकर चल रहे थे। इससे पहले भी एक खुलासे में क्राइम ब्रांच ने बताया था कि राज कुंद्रा करीब 9 करोड़ रुपयों में कई वीडियोज को बेचने की डील भी कर चुके थे।