
फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर इस मंगलवार दर्शकों के बीच लांच हो गया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। साथ ही फिल्म में वाणी कपूर, हूमा कुरेशी और लारा दत्ता भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगी। फिल्म का ट्रेलर, जो एक भारतीय हवाई जहाज के अपहरण के साथ शुरू होता है, जिसमें उसके सभी यात्रियों को 1984 में बंधक बना लिया जाता है। अगले दृश्य में, तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी संकट से निपटने के संभावित तरीके के लिए अपने सलाहकारों से परामर्श करती हुई दिखाई देती हैं। फिल्म में ये रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कोई 55-60 साल की महिला नहीं हैं, बल्कि वो एक यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस लारा दत्ता हैं।

लारा दत्ता को इस किरदार में देख कर उन्हें पहचानना आसान नहीं हैं। रोले में वो हू-ब-हू उनकी तरह ही नजर आ रही हैं। बालों और साड़ी पहनने का स्टाइल इंदिरा गांधी जैसा ही है, जिसे पूरे तरीके से लारा दत्ता ने कॉपी करने का प्रयास किया है। लारा ने इस रोल को करने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है। लोग लारा दत्त के मेकअप आर्टिस्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं। लारा का ये रूप देख फैंस हैरान हैं और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दे कि यह फिल्म को 3D और नॉर्मल प्रिंट के साथ 19 अगस्त को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। अक्षय कुमार ने ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर खुद सोशल मीडिया पर रिलीज किया है।