ज़ख़्मी हालत में भी खेलना पड़ा सनी लियॉन को लूडो, हार का डर चेहरे पर साफ़
बॉलीवुड की बेबी डॉल यानि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ से जुड़े फोटोज़ और वीडियोस शेयर करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जख्मी हालत में लूडो खेल रही हैं।
वीडियो में सनी के चेहरे पर काफी चोटें नजर आ रही हैं और वो उसी हालत में लूडो खेल रही हैं। वीडियो में वो काफी परेशान नजर आ रही हैं और देखने में लग रहा है कि वो हारने वाली हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है उन्होंने अपनी हैरसटयलिस्ट जो उनके साथ खेल रही हैं उसको ही हरा दिया है।
बता दे सनी लियोनी का जख्मी चेहरा उनके शूट का हिस्सा हो सकता है। इन दिनों, वो अपनी आने वाली फिल्म ‘शिरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘शिरो’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार सनी लियोन एक अलग किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में सनी ने मूवी का टीज़र अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था जिसे देखकर साफ है कि यह फिल्म हॉरर-थ्रिलर है। टीजर में आप देख सकते हैं कि सनी लियोन काफी घायल नजर आ रही हैं, उनके साथ सीढ़ियों पर एक लड़का भी बैठा है।
सनी लियोन ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इसे चार भाषाओं- तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।’ हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।