
‘बिग बॉस 14’ फेम सिंगर राहुल वैद्य ने करीब दो हफ्ते पहले बताया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब खबर है कि राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में केवल फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए राहुल ने बताया ‘दिशा और मैंने तय किया है कि हम बेहद निजी समारोह में अपनों के बीच शादी करेंग। हम यही चाहते हैं कि हमारे संबंधी और हमें प्यार करने वाले लोग हमारी जिंदगी के इस बड़े दिन पर हमारे साथ रहें और हमें आशीर्वाद दें। शादी वैदिक रीति-रिवाजों से होगी। इसके साथ ही समारोह में गुरबानी शबद भी गाया जाएगा।’
दिशा परमार कहती हैं, ‘एक आदर्श शादी समारोह के लिए मेरा यही मानना है कि यह बेहद निजी मामला है। विवाह दो लोगों और उनके संबंधित परिवारों का एक मिलन है, जिसमें उनके प्रियजनों की मौजूदगी होती है। मैंने हमेशा एक साधारण शादी समारोह की ही इच्छा की है। मुझे खुशी है कि हम ठीक इसी तरह से आगे बढ़ रहे हैं।’
बता दे, राहुल और दिशा एक दूसरे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले थे। दोनों की प्यार की शुरुआत 2018 में इंस्टाग्राम पर बातचीत से हुई थी। दोनों ने 2018 के मीड में एक एक-दूसरे के साथ चैट करना शुरू किया और जल्द ही दोस्त बन गए। राहुल वैद्य ने ‘बिग बॉस 15’ के घर में ही दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था। राहुल ने अपनी टी-शर्ट पर दिशा का नाम लिखकर उसे शादी के प्रपोज किया था। दिशा ‘बिग बॉस 15’ में राहुल से मिलने आई थी, राहुल ने उस वक्त भी दिशा को प्रपोज किया था और दिशा ने शादी के लिए हामी भरी थी। तब से राहुल और दिशा की शादी का इंतजार उनके फैंस कर रहे हैं।