राहुल वैद्य और दिशा परमार बंधेंगे शादी के बंधन में, होगा भव्य आयोजन

*निधि सिंह

‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने आखिरकार अपनी शादी की डेट फाइनल कर ही ली। राहुल की शादी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे। कुछ हफ्ते पहले ही राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपनी शादी की डेट अनाउंस करेंगे और अब सुनने में आ रहा है कि आज से ठीक 10 दिन बाद वो अपनी लेडीलव दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

इस शादी में कुछ गिने-चुने लोग ही आने वाले हैं। मीडिया से बात करते हुए राहुल वैद्य ने अपनी शादी से जुड़ी सब जानकारी शेयर की है।राहुल वैद्य ने कहा, ‘मैं और दिशा हमेशा ऐसी ही शादी चाहते थे। हम चाहते हैं कि हमारे करीबी ही इस शादी में शामिल हों और हमें आशीर्वाद दें। हमारी शादी में हर रस्म निभाई जाएगी और साथ ही शादी में गुरबानी शबद भी गाया जाएगा।’ साथ ही दिशा परमार ने अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दिशा ने कहा है, ‘मेरे लिए वेडिंग सेरेमनी का मतलब है दो लोगों का मिलन उनके परिवार और चाहने वालों के बीच…. मैं हमेशा से ही सिम्पल तरीके से शादी करना चाहती थी और मैं खुश हुं कि हम एसा ही करने वाले हैं।’

LIVE TV