ब्रिटेन: स्वास्थ्य सचिव अपनी सहकर्मी के साथ कर रहे थे यह हरकत, पकड़े जाने पर नहीं दे पा रहे जवाब
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने दफ्तर में मौजूद रहते हुए ऐसा काम कर डाला जिसके बाद उसे जवाब मांगा जा रहा है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक वे अपनी सहकर्मी जीना कोलाडांगेलो को किस कर लिया। लेकिन उनकी यह हरकत दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री की इस हरकत का वीडियो जब मीडिया के हाथ लगा तब ब्रिटेन सरकार उनसे जवाब मांगने में लगी हुई है जिससे उनकी मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। वायरल वीडियो की बात करें तो 42 साल के मैट हैनकॉक 43 साल की सहकर्मी जीना कोलाडांगेलो को गले लगाते और किस करते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि कोलाडांगेलो को उन्होंने पिछले साल अपना अवैतनिक सलाहकार बनाया था। वह मंत्री हैनकॉक की बेहद करीबी सलाहकार मानी जाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसके मुताबिक ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और उनकी साहकर्मी का यब वायरल वीडियो बीती 6 मई का है। हैनकॉक ने यह हरकत तब कि जब ब्रिटेन में कोरोना की वजह से सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक संपर्क पर प्रतिबंध था। जिसके बाद उन पर सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। अब उनके इस्तीफे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सरकार के द्वारा साझा नहीं की गई है।