उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक परिवार में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। इसी बीच बरात जाने से एक दिन पहले ही दरवाजे पर प्रेमिका धमकी। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी होता देख जमकर हंगामा मचाया।
जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ती हुई नजर आई।

दरअसल, युवक पहले ही अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी रचा चुका था। जिसके बाद वह दूसरी शादी करने की फिरात में था। जिस पर उसकी प्रेमिका ने युवक के दरवाजे पर फजिहत की। इतना ही नहीं परिजनों के द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रेमिका ने सारे सबूतों को पुलिस के हवाले करने की बात कही। जिसके बात प्रेमिका के दावों पर परिजनों ने यकीन करते हुए युवक की शादी उसकी प्रेमिका से करने के लिए राजी हो गए।
वहीं दूसरी तरफ जिस युवती से युवक की शादी होनी थी उससे अब युवक के छोटे भाई ने शादी रचाई। युवक के छोटे भाई को अपनी भाभी से शादी रचाने पर मजबूर होना पड़ा। मामला चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी बड़े भाई का रिश्ता धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ तय हुआ था। इन दोनों की शादी मंगलवार को होना तय थी। लेकिन, बरात जाने से एक दिन पहले सोमवार को दूल्हे की प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची। जिसके बाद यह सारा बवाल खड़ा हो गया।