भारत में कोरोना का एक और वैरिएंट आया सामने, महज 7 दिन में कम करने लगता है वजन

भारत में कोरोना के एक और नए वैरिएंट का खुलासा हुआ है। यह वैरिएंट सात दिन में ही मरीज का वजन कम करने लगता है। वायरस का यह वैरिएंट ब्राजील में सबसे पहले मिला था। हालांकि वहां से एक ही वैरिएंट के भारत आने की पुष्टि की गयी थी। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि ब्राजील से एक नहीं बल्कि दो वैरिएंट भारत में आए हैं। ये दूसरा वैरिएंट बी.1.1.28.2 से काफी तेज है।

सीरियाई हैमस्टर(एक प्रजाति का चूहा) पर परीक्षण से पता चला है कि संक्रमित होने के बाद सात दिन में ही इस वैरिएंट की पहचान हो सकती है। यह वैरिएंट तेजी से वजन कर सकता है। डेल्टा की तरह यह भी ज्यादा गंभीर और एंटीबॉडी क्षमता कम कर सकता है।

LIVE TV