मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों को वैक्सीन लगवाने की कर रहे अपील

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना इलाके में मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। अपील में धर्मगुरू लोगों से कह रहे हैं कि कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता वैक्सीन ही है। मुस्लिम धर्मगुरू को ऐसा एलान इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ वक्त पहले खबर आयी थी कि वैक्सीन लगाने वाली टीम के इलाके में पहुंचते ही लोग घरों में छिप गए थे।

Noida

आपको बता दें कि यूपी में वैक्सीन महाभियान की शुरुआत की गई है। प्रदेश की योगी सरकार ने जून के महीने में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार इस अभियान के प्रति बेहद गंभीर है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन में किसी तरह की लापरवाही सरकार नहीं करना चाहती है। वहीं वैक्सीनेशन अभियान को लेकर योगी सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। 1 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाभियान के तहत पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

LIVE TV