ब्रिटनी स्पीयर्स बन गई प्रियंका देखिए ‘टॉक्सिक’ अंदाज

प्रियंका चोपड़ालॉस एंजेलिस| बॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार जोडी फोस्टर ने अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के हिट गीत ‘टॉक्सिक’ को एक नए अंदाज में गाया।

प्रियंका और फोस्टर ने इस गीत को दो अलग-अलग संस्करणों में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें; काम न आई दबंगई, बहन के घर पड़ा डाका

प्रियंका पूरी मस्ती में इस गीत को गाया जबकि जोडी ने पूरी गंभीरता से इसे गाया।

प्रियंका चोपड़ा का वीडियो

प्रियंका ने इस सोमवार रात को इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, “टॉक्सिक को फोस्टर, चोपड़ा तरीके से गाया। बहुत मजा आया। जोडी फोस्टर, मुझे उम्मीद है कि हमने ब्रिटनी को गौरवान्वित किया है।”

यह भी पढ़ें; चोरी की ट्यूबलाइट जला रहे हैं सलमान खान

वेबसाइट ‘डब्ल्यूमैग्जीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, ब्रिटनी के नौंवे एल्बम ग्लोरी से पहले इसे लिरीकल इंप्रूव विद लिन हिर्सबर्ग के लिए तैयार किया गया है।”

एक्टिंग की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन संग नजर आएंगी।

प्रियंका सुपरमॉडल हेदी क्लम के शो ‘प्रोजेक्ट रनवे’ में बतौर जज भी हिस्सा लेंगी।

 

Reinventing #Toxic the #FosterChopra way! So much fun! #JodieFoster…I hope we make @britneyspears proud! #lyricalimprov @wmag

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Aug 22, 2016 at 10:57am PDT

LIVE TV