चोरी की ट्यूबलाइट जला रहे हैं सलमान खान
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान कभी अपने विवादों से तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें; प्रियंका ने पहली बार दिया ऐसा बयान कि उड़ जाएगी आपकी नींद
लेकिन सलमान और निर्देशक कबीर खान की ईद 2017 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ चोरी की है।
यह भी पढ़ें; अपनी छवि के कारण सलमान के हाथ से फिसली यह फिल्म
इस फिल्म पर हॉलीवुड की फिल्म ‘लिटल बॉय’ से कॉपी करने का आरोप लगाया गया है।
खबरों के मुताबिक इन दोनों फिल्मों की कहानी बिल्कुल एक जैसी है, बस कैरेक्टर को थोड़ा बदला गया है।
जहां ‘लिटल बॉय’ बाप और बेटे के रिलेशन पर आधारित है, वहीं ‘ट्यूबलाइट’ दो भाईयों के रिलेशन पर बताई जा रही है।
‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान के रील लाइफ भाई का रोल उनके रियल लाइफ भाई सोहेल खान करते नज़र आएंगे।
सलमान खान की ट्यूबलाइट में चाईनीज़ एक्ट्रेस ज़ू ज़ू भी काम कर रही हैं, जिसकी वजह से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें की सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की जोड़ी को बॉलीवुड में हिट माना जाता है.
यह तीसरी बार होगा जब ये जोड़ी साथ में आ रही है।
इससे पहले दोनो डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी फिल्म ‘एक था टाईगर’ और ’बजरंगी भाईजान’ जैसी सूपरहिट फिल्मों में साथ आ चुके हैं।
सलमान खान और कबीर खान
कबीर खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान के लिए मशहूर हैं, कहा जाता है की कबीर सिर्फ ओरिजनल स्टोरी पर ही काम करते है और कभी किसी और का काम नही चुराते हैं।
अब उन पर इस तरह का इल्ज़ाम लगना एक गंभीर विषय है।
सलमान खान की फिल्में अक्सर विवादों में रहती हैं, हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सुल्तान’ भी तब विवादो में आ गई थी जब बिहार के साबिर अंसारी नाम के एक शख्स ने सलमान पर उनकी कहानी को चुरा कर सुल्तान बनाने का आरोप लगाया था।
अंसारी ने इल्ज़ाम लगाया था की उन्होने सलमान को 2010 में सुल्तान की कहानी सुनाई थी और सलमान ने उन्हे पैसे देने का वादा किया था।