COVID 19 की दवाइयों को लेकर प्रियंका ने की केंद्र सरकार से ये मांग, शेयर किया चार्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Priyanka Gandhi Vadra assesses reasons behind Congress' rout in UP

वहीं इस बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार से मांग की कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाओं और उपकरणों से टैक्स हटाए। उन्होंने कई दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहे जीएसटी का एक चार्ट भी ट्विटर पर शेयर किया है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, महामारी के समय एम्बुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, टीके के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता और असंवेदनशीलता है.” उन्होंने केंद्र से आग्रह किया, “आज जीएसटी परिषद की बैठक में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों और उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए।

LIVE TV