
पश्चिम बंगाल में जबसे दोबारा तृणमूल कांग्रेस (TMC) सत्ता में आई है तब से राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। पार्टी के नेता मानों फूले नहीं समा रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में अपनी मनमानी दिखाने पर तुले हुए हैं। इसी की गवाही देते हुए आज यानी सोमवार को टीएमसी के एक सांसद ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ आपत्तीजनक बयानबाजी को अंजाम दिया। दरअसल, नारदा स्टिंग मामले के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और ममता बनर्जी सरकार के बीच नोंकझोंक तेज हो गई है।

यदि बात करें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की तो उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जैसे ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपने पद से हटेंगे वैसी ही उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। इसी के साथ टीएमसी सांसद ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ केस भी दर्ज करवाएंगे। आगे अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं, जहां वे हिंसा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।
