बिजनौर/बहराइच। कानून व्यवस्था के अखिलेश सरकार घिरती आयी है। कई बार यूपी पुलिस के बयान और उनकी हरकतें भी सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती रही हैं। एक बार फिर ऐसे ही दो मामले सामने आये हैं, जहां बिजनौर और बहराइच के पुलिस वालों ने निहत्थे इंसानों पर अपना गुस्सा उतारा है। इन पुलिस वालों की तस्वीर वायरल हो गयी है।
यूपी पुलिस के जवान ने बेरहमी से पीटा
बिजनौर में पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। यहां एक शराबी जमीन पर लेटा हुआ था, जिसके बाद कंधे पर राइफल औऱ हाथ में पानी की बोतल लिए केपी सिंह नाम का एक पुलिसवाला शख्स का नशा उतारने के लिए कभी जूते से कभी हाथ से उसे पीटता है। पुलिसवाले ने शख्स को कभी तमाचे जड़े तो कभी उसके बाल खींचें।
जब भी जमीन पर लेटा व्यक्ति थोड़ा होश में आता है वो उसे पीटता है। इतना ही नहीं बगल में बिना वर्दी में खड़ा एक व्यक्ति भी पुलिसवाले की मदद करता है।
बहराइच में पानी बेचने वाले की पिटाई
वहीं बहराइच में परिवार के पालन पोषण के लिए पानी का पाउच बेचने वाले सूरज पर पुलिस ने अपनी वर्दी की धौंस दिखाई। पाउच वाले का ठेला पलट दिया। इतने से जी नहीं भरा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बिजनौर और बहराइच के ये वीडियो ये साबित करने के लिए काफी है कि यूपी के पुलिस वालों को ही कानून का डर नहीं है। जिस कानून का पालन कराने के लिए उनको वर्दी दी गई है उसी कानून को गैरकानूनी धौंस दिखाकर पुलिसवाले तोड़ रहे हैं।