
बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को राजभवन में सुबह 10.45 बजे तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर राजभवन में आयोजित समारोह में मात्र 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है।

आपको बता दें कि आमंत्रित लोगों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से लेकर भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, वाममोर्चा चेयरमैन बिमान बोस, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली सहित कुछ और प्रमुख लोग शामिल हैं। इसी के साथ इस समारोह में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विधायक बिमान बनर्जी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, सांसद अभिषेक बनर्जी, सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, सुब्रत बक्शी, अभिनेता देव, भाजपा के नव निर्वाचित विधायक एमएलए मनोज टिग्गा, कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य सहित अन्य को आमंत्रित किया गया।
ज्ञात हो कि सुबह सीएम पद की यह शपथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ शपथ दिलाएंगे। इसी के साथ तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं 6-7 मई को नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे।