कोविड-19 ने बनाया नया रिकॉर्ड, देश में 2 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना के बढ़ते मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,0282833 हो गई है। वहीं इस अवधि में 3449 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 34 लाख 47 हजार 133 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं। इनका इलाज या तो अस्पातल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा निर्देश के तहत ये होम आइसोलेशन में हैं।

देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए थे, जबकि तीन मई को 3,68,147 मामले दर्ज किए गए थे। यानी की मई महीने के मात्र चार दिनों में 15 लाख 19 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं अप्रैल में कुल 66 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं।

LIVE TV