रविचंद्रन अश्विन का परिवार कोरोना की चपेट में, बीवी ने बताया घर का माहौल

भारतीय फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था। प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है। उन्होंने कहा , “एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए। अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे, पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा, तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं। उन्होंने कहा , “टीका लगवा लीजिये। अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिये।”

प्रीति ने अपने ट्वीट में आगे लिखा , “मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है। पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था, हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था। यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है।” बता दें कि अश्विन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर आईपीएल से बाहर होने की बात कही थी। अपने ट्वीट में अश्विन ने लिखा था, “मैं आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं, मेरा परिवार कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद करना चाहता हूं। अगर सब सही रहा तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं।”

LIVE TV