34 के हुए रो’हिट’ शर्मा, बीवी ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है, भारतीय टीम का यह हिटमैन 34 साल का हो गया है। 1987 में रोहित का जन्म नागपुर में हुआ था। रोहित के जन्मदिवस पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने हिट मैन के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही अपनी भावनाएँ व्यक्त की है। सजदेह ने रोहित और बेटी समायरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उनके जैसा जीवनसाथी उनकी लाइफ में है। सजदेह ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है वो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

सजदेह ने कैप्शन में लिखा, “मुबारक हो आपको जन्मदिवस रोहित, आपका हमारे जीवन में होना सबसे अच्छी बात है, मैं सही मायने में कह सकती हूं कि इस दुनिया में आपके साथ एक बेहतर जगह है।” बता दें कि इस समय रोहित शर्मा आईपीएल खेल रहे हैं और उनकी वाइफ मैच के दौरान स्टेडियम में जाकर चीयर करती हुईं भी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर रितिका के इस पोस्ट पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। साल 2013 में धोनी की कप्तानी में रोहित की किस्मत ने पलटी खाई थी और आज दुनिया के सबसे सफल ओपनर बनकर उभरे हैं। रोहित वनडे और टी-20 में कमाल के बल्लेबाज हैं तो वहीं टेस्ट में भी हिट मैन में कमाल की बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया है। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।

LIVE TV