सीएम योगी ने दी कोरोना को मात, ट्विटर कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। यहां हालात बेकाबू हो चुके है। वहीं कुछ दिनों पहले इस कोरोना की चपेट में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे। जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है। और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ”आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं. आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 298 और मरीजों की मौत हो गई. यह प्रदेश में एक दिन में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 12,241 मरीजों की मौत हो चुकी है।

LIVE TV