एक बार फिर देश में चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर ही कोरोना महामारी-RSS

कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। हर दिन लाखों लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि कोविड-19 की महामारी ने एक बार फिर देश में चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। 

Image

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए देशभर में विभिन्न तरह से सक्रिय हैं। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने भारत-विरोधी ताकतों पर सवालिया निशान खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान ऐसा भी संभव है कि भारत विरोधी ताकतें इन प्रतिकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर देश में नकारात्मकता और अविश्वास का माहौल पैदा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को इन विनाशकारी ताकतों से सावधान रहना चाहिए। 

LIVE TV