गुरु रंधावा के साथ प्यार में डूबी उर्वशी रौतेला, दोनों की जोड़ी फैंस खूब कर रहे पसंद

बॉलीबुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड लुक के लिए आए दिन सुर्खिया बटोरती रहती हैं। यदि बात करें उनके फैन फॉलोइंग की तो सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘डूब’ गए रिलीज होने वाला है। इस गाने में उर्वशी के साथ गुरु रंधावा नजर आएंगे। बता दें कि स्क्रीन पर दोनों को एक साथ देख कर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों कलाकार फिलहाल इस गाने को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इसी के साथ दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को साझा करते हुए गाने की जानकारी दी।

दोनों की जोड़ी को फैंस के द्वारा काफी पंसंद किया जा रहा है। उर्वशी रौतेला पहली बार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ कोई गाना कर रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिस गाने की जानकारी उर्वशी ने अपने फैंस को दी है उसकी शूटिंग अभी जारी है। अपनी परफॉरमेंस से पहले उर्वशी गुरू का मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं। ये एक फनी वीडियो बन गया है क्योंकि वीडियो गुरु कहते हैं कि उनकी आंखों में ब्रश चला गया है और उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे। गुरु ही इस बात पर उर्वशी भी थहाके लगाते हुए बड़ी तेज से हंसती हैं। उर्वशी हंसते हुए कहती हैं कि लिपस्टिक दो और इसे मैं गुरु के लगाती हूं।

LIVE TV