
उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। हालात अब यहां बोकाबू हो चुके हैं। प्राशसानिक अधिकारी खुद अब इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जिसमें अब लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। कोरोना संक्रमित आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि डीएम ने कोविड की ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेने वाले चिकित्सकों, मेडिकल कर्मियों को अवकाश लेने से पहले अनुमति लेने का निर्देश कुछ ही दिन पहले जारी किया था। डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कोविड के बढ़ते मामलों के बाद ड्यूटी न करने की बात सामने आ रही थी, इसी को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए।