नरसिंह यादव के पिता ने प्रधानमंत्री से लगाई इंसाफ के लिए गुहार

नरसिंह यादव

वाराणसी। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में चार साल के लिए प्रतिबिंधित किए जाने के बाद उनके पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। 

पिता ने इस प्रतिबंध को गलत ठहराया है। यही कारण है कि उनके पिता पंचम यादव अनशन पर बैठ गए हैं।

वहीं, नरसिंह की मां भूलना देवी का कहना है कि यह प्रतिबंध उनके बेटे के खिलाफ साजिश है।

नरसिंह यादव का परिवार बेटे पर प्रतिबंध से दुखी

वाराणसी के पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल के लिए बैन लगाए जाने पर उनका परिवार बेहद दुखी है।

पिता पंचम ने कहा कि मेरे बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है।

यह मेरे पूरे परिवार सहित देश के लिए लिए काफी तकलीफ की बात है। जब नाडा ने मेरे बेटे को क्लीनचिट दे दी। उसके बाद वाडा का मेरे बेटे को ओलंपिक खेलने से रोकना गलत है।

यह भी पढ़े – कश्मीर में बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, चार जवान घायल

पंचम ने बताया कि मेरी प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि जिस तरह उन्होंने मेरे बेटे को नाडा से क्लीन चिट दिलवा दी, उसी तरह वो वाडा के अधिकारियों से बात करें।

ताकि वह रियो ओलंपिक में शुरू होने वाले अपने मैच में हिस्सा ले सके।

उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। लेकिन मेरे बेटे के खाने में जरूर किसी ने कुछ मिलाया था।

वह किसी तरह की प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं करता है।

गौरतलब है कि कोर्ट फॉर अर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में चार साल के लिए प्रतिबिंधित कर दिया है।

LIVE TV