श्रीनगर| कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने बीएसएफ कैंप पर हमला कर दिया।
हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कम से कम चार जवान घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि करनाह शहर में आतंकवादियों ने बीएसएफ के शिविर पर हमला कर दिया था।
इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बल के बीच गोलीबारी हुई।
अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो जवानों को विमान के जरिए श्रीनगर ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों और बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़े – डोवाल ने संभाला मोर्चा, अब अलगाववादी माने जाएंगे आतंकवादी
बता दें कि अधिकारी पहले ही बता चुके है कि जम्मू-कश्मीर में अशांति के चलते कई आतंकी सीमा पर कर भारत में दाखिल हो चुके हैं।