बंगाल विधानसभा चुनाव :TMC के साथ बंगाल में प्रचार करेंगी सपा सांसद जया बच्चन
बंगाल का चुनाव किसी जंग से कम नहीं है। टीएमसी और भाजपा दोनो खूब प्रचार कर रहे है। दोनों ही पार्टियों ने अभी तक चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत की है। मगर अब टीएमसी का समर्थन करने आ रही है। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन वो ममती बनर्जी के लिए प्रचार करेंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए चिट्ठी लिखा था।
इस चिट्टठी के वजह से जया बच्चन रविवार देर शाम कोलकाता पहुंची और आज वो टालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरूप बिस्वास के साथ रैली में शामिल रहेंगी। बिस्वास भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे है। नंदीग्राम के बाद अब इस सीट को हॉट सीट कहा जा रहा है।
वहीं अब विपक्षी पार्टी की सदस्य जया बच्चन उनके खिलाफ चुनावी प्रचार में उतरेंगी और अरूप बिस्वास के लिए जन समर्थन इकट्ठा करने की पूरी कोशिश करेंगी। आपको बता दें कि जया बच्चन भले ही जबलपुर की रहने वाली है मगर वो मूल रूप से बंगाल की हैं, इसलिए अमिताभ बच्चन को बंगाल के दामाद के रूप में जाना जाता है।
वहीं सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही टीएमसी को समर्थन देने का एलान किया है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो भ्रम और प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रहे है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर ममता बनर्जी का साथ देने की बात कह रहे है।