LIVE: ‘दीदी’ के गढ़ में पहुंच गरज रहे CM योगी आदित्यनाथ, ममता को दे रहे बड़ी चुनौती

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर सियासी पारा तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सभी राजनीतिक दल इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ दीदी के गढ़ में पहुंच कर गरजते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम योगी की रैली में भारी संख्या में जनसैलाब दिखाई दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बंगाल की भूमि पर जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी का यह बंगला दौरा ममता बनर्जी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन ममता बनर्जी भी किसी कीमत रक हारने को तैयार नहीं है। अब देखना यह होगा कि असल में बंगाल की विधानसभा चुनाव की बाजी किसके पाले में जा गिरेगी।

पश्चिम बंगाल से सीएम योगी आदित्यनाथ LIVE

LIVE TV