गाजीपुर बॉर्डर पर ही किसान मनाएंगे होली, सीमा पर बढ़ रही अन्नदाताओं की संख्या

देश में लगातार केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों का विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार किसानों की होली गाजीपुर बॉर्डर पर ही मनाई जाएगी। इसे लेकर किसानों का कहना है कि जिस तरह बीते कई महीनों से उन्होंने अपने तमाम त्योहार मनाए हैं ठीक उसी प्रकार होली का त्योहार भी मनाएंगे। आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की ओर से होली की तैयारी जोरों से की जा रही है।

यदि बात करें भारतीय किसान यूनियन (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक होली गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि 17 मार्च को बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह पंचायत प्रति माह मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में आयोजित होती है, जो कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के द्वारा बुलाई जाती थी। वह पंचायत अब की बार गाजीपुर बॉर्डर पर बुलाई जाएगी।

LIVE TV