सदन में जींस-टीशर्ट पहनकर आए कांग्रेस विधायक को बाहर का रास्ता दिखाया गया

विधानसभा से बाहर निकाले गए कांग्रेस विधायक। जींस और टीशर्ट पहनकर प्रवेश कर लिया था सदन में।

गुजरात विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा को विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन से बाहर निकाल दिया क्योंकि उन्होंने सदन में जींस और टीशर्ट पहनकर प्रवेश कर लिया था। बाहर निकाल दिए जाने के बाद विधायक ने कहा कि जनता ने उन्‍हें जींस व टीशर्ट वाली ड्रेस में ही पसंद कर चुना है। यदि सदन में इन्‍हें पहनकर आने में कोई रोक हो तो ऐसा कानून बताएं।

विधानसभा अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बजट सत्र के शुरुआत में ही सदन के सदस्‍यों से आग्रह किया था कि सदन की गरिमा बनाये रखने वाले ही कपड़े पहनकर सदन में आएं। जींस व टीशर्ट जैसे कपड़े पहनकर नहीं। विधायक ने विधानसभा अध्‍यक्ष से पूछा कि ऐसा कोई कानून हो तो बताएं, ताकि वे दोबारा ऐसी ड्रेस पहनकर नहीं आएं अथवा सदन में इस संबंध में नियम बना दें। उनका कहना था कि उनकी पार्टी ने उन्‍हें इसी ड्रेस में देखकर टिकट दिया है तथा जनता ने भी उन्‍हें इसी वेशभूषा में पसंद कर अपना मत से जीत दिलाई है। चूडास्‍मा ने ने जब विधानसभा अध्‍यक्ष के निर्देश का पालन करने से इंकार कर दिया तो सार्जंट ने विधायक को पकड़कर सदन से बाहर कर दिया।

विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार के कई मंत्री इंटरनेट मीडिया पर जींस व टीर्शट व गॉगल्‍स पहनी फोटो अपलोड करते हैं, तब सदन की गरिमा को ठेस नहीं लगता, लेकिन उनके जींस व टीशर्ट पहनकर आने से सदन की मर्यादा का हनन होता है।

LIVE TV