सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 की नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें अप्लाई

मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-
आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुई है। परीक्षा के आवेदन करने के लिए उमीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख के निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा।
UPSC Civil Service Prelims 2021 आवेदन करने के लिए 24 मार्च अंतिम तारीख़ रखी गयी है। जो उम्मीदवार इस वर्ष परीक्षा देना चाहते हों वो 24 मार्च से पहले पहले आवेदन कर दें।

UPSC Civil Service Prelims 2021: अप्‍लाई करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। उसके बाद स्‍क्रॉल दिख रहे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। जिसके बाद नये पेज पर नोटिफिकेशन के pdf पर क्लिक करना होगा। इसी पेज पर अप्‍लाई करने का लिंक दिखाई देगा। अब फाइनल स्टेप में नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्‍लाई लिंक पर जाकर फॉर्म भर दीजिये।

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) टेस्ट है। इसके कुल दो पेपर होते हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर ही परीक्षा आयोजित की जाती है। मेरिट तैयार करने के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को नहीं गिना जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में लगभग बारह से तेरह गुना का अंतर होगा। मेन एग्‍जाम में अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को प्रीलिम्‍स पास करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं .

LIVE TV