जेपी नड्डा ने 21 फरवरी को बुलाई बैठक, मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 21 फरवरी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।

उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की जाएगी। पहले यह बैठक 14 फरवरी को होनी थी।

बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। बैठक में राज्यों की अलग-अलग रिपोर्टिंग के बाद किसान आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में समापन भाषण देंगे। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रसार की रणनीति भी तैयार होगी।

LIVE TV