सलमान के साथ फराह नहीं करेंगी काम, वजह कहीं शाहरुख तो नहीं!

सलमान खानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के सामने फिल्म डायरेक्‍टर्स की लाइन लगी रहती है, सभी चाहते हैं कि सलमान उनकी फिल्म में काम करें।

लेकिन फराह खान उनमें से नहीं हैं। फराह ने सलमान के साथ काम करने की बात पर कहा कि उनके पास सलमान के लिए कोई स्क्रिप्‍ट नहीं है।

यह भी पढ़ें; स्वतंत्रता दिवस पर बिग बी का बड़ा पैगाम

फराह ने अपनी अधिकतर फिल्‍में शाहरुख खान के साथ की हैं।

लेकिन जब उनसे सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन उनके पास सलमान के लिए कोई काम नहीं है।

सलमान खान के साथ गानों में किया काम

फराह ने सलमान के साथ ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘फेविकोल से’ जैसे गानों में काम किया है।

ये दोनों गाने ही सुपरहिट हुए थे।

यह भी पढ़ें; असफल लोगों से फराह खान बोलीं, मैं हूँ ना

फराह ने इन गानों को कोरियोग्राफ किया था।

सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में कर रहे है।

सलमान के साथ चायनीज एक्ट्रेस Zhu Zhu नजर आएंगी।

हाल ही में फराह एमटीवी के ‘आईएमफ्लॉसम’ अभियान का सपोर्ट करती हुई नजर आईं।

एमटीवी ने ‘आईएमफ्लॉसम’ अभियान शुरू किया है, जो लोगों को अपनी कमियां स्वीकार कर आगे बढ़ने को इनकरेज करेगा।

LIVE TV