INDvsAUS: भारत को लगा बड़ा झटका, हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इसका खामियाजा सीरीज से बाहर होकर उठाना पड़ा। हाल ही में पीटीआई ने इसकी पुष्टी की है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई से कहा “रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फैक्चर हुआ है। उनके लिए ग्लब्स पहनना और बैट पकड़ना मुश्किल हो गया है।”

उन्होंने आगे कहा “किसी भी स्थिति में वह दो तीन हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे जिससे पहले अंतिम टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह बैटिंग कर सकेंगे।”

रविंद्र जडेजा भी पैट कमिंस की गेंद पर शॉट मारते समय चोटिल हुए थे, गेंद जडेजा के अंगूठे पर लग गई थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे उन्हें भी पंत के बाद स्कैन के लिए भेजा गया है।

जडेजा से पहले पंत भी पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में चोटिल हुए थे। गेंद पंत की कोहनी में लगी थी। जिसके बाद ऋद्धिमान साहा ने उनकी जगह विकेट कीपिंग की थी।

बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 197 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे जिसके सामने टीम इंडिया 244 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पैट कमिंस ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (47) और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

LIVE TV