
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के मजाकिया अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। बता दें कि अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें सॉकेट की तस्वीर है, जो एक मेंढक के कब्जे में हैं। अक्षय के फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘बस अपना फोन चार्ज करना चाह रहा था लेकिन मुझे लगता है कि अपने फोन चार्ज के लिए कोई और जगह देखनी होगी, ये स्पष्ट रूप से व्यस्त है।’

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का एक साल पूरा होने की खुशी में अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो घोड़े पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे थे। उन्होंने वीडियो शेयर कर साल 2020 की तुलना अपने नागिन डांस से की थी और लिखा था, ‘मैं इस साल की तुलना करूं तो पता चलता है कि वह कुछ ऐसा था, काफी उतार-चढाव वाला।’
अगर बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान नजर आएंगी। वहीं, इसके अलावा उनकी ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘पृथ्वीराज’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी बड़ी फिल्में भी आनी हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान साल 1992 में आई एक्शन, थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी से मिली, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की।