शाहरूख-आमिर पर उमा का वार, बोलीं- अब अच्‍छा लगने लगेगा भारत !

उमा भारतीदिल्‍ली। बीजेपी की फायरब्रांड नेता और केन्‍द्रीय मंत्री उमा भारती ने शाहरूख खान और आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा कि अब इन लोगों को भारत अच्‍छा लगने लगेगा। शाहरुख खान को शुक्रवार को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था।

उमा भारती से शनिवार को जब इस घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्‍होंने कहा, ‘एक बात बहुत अच्‍छी हो जाएगी कि इन लोगों को भारत बहुत अच्छा लगने लगेगा।’

माना जा रहा है कि ‘इन लोगों से’ उमा भारती का मतलब आमिर खान की ओर भी था। आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्‍णुता को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद वे मंत्रियों से लेकर आम आदमी के निशाने पर थे।

उमा भारती ने साधा शाहरुख पर निशाना

पिछले सात साल में तीसरी बार अमेरिकी हवाईअड्डे पर शाहरुख खान को हिरासत में लिया गया। बॉलीवुड अभिनेता को शुक्रवार को लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि इसके दो घंटे बाद उन्हें आव्रजन मंजूरी दे दी गई।

शाहरुख ने सोशल मीडिया में इस पर अपनी हताशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘मैं सुरक्षा एजेंसी और उनके द्वारा की जाने वाली जांच को पूरी तरह से समझता हूं और उसकी इज्जत भी करता हूं लेकिन हर बार यूएस इमिग्रेशन पर रोका जाना मुझे सच में बहुत बुरा लगता है।’ इसके बाद, भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने इस घटना पर शाहरुख से माफी मांगी और कहा कि अमेरिका इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए निश्चित उपाय कर रहा है।

वहीं शिवसेना ने कहा कि अमेरिका में एक और ‘अपमान’ होने के बाद शाहरुख को स्वाभिमानी रुख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए था। शिवसेना ने ‘सहिष्णु अभिनेता’ के बार-बार अमेरिका जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वह लौटने का फैसला कर लेते तो यह अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता।

 

LIVE TV