ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग तोड़ शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में घुसे किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा. राजस्थान के किसानों ने समूह बनाकर राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर में ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग तोड़ जबरन घुसने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस और किसानो में जमकरक बवाल हुआ . आप को बता दे की राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर में किसानों के चल रहे आंदोलन के दौरान करीब एक दर्जन ट्रैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हरियाणा में प्रवेश कर लिया. दर्जन भर से ज्यादा किसानों के ट्रैक्टर बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ रवाना हो गए।

माना जाता है कि करीब एक दर्जन टैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ डाला। साथ ही हरियाणा की सीमा में जबरन घुसने की कोशिश की गई। किसानों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे बावजूद हंगामा कई घंटों तक चलता रहा। किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की गई. हालांकि किसानों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और आंदोलनकारी नहीं रुके।

4 जनवरी तक आंदोलन होगा और तेज

इस बीच सरकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए किसानों ने चार जनवरी तक आंदोलन तेज रखने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच बुधवार को हुई छठे दौर की औपचारिक वार्ता सकारात्मक रही, जिसमें किसानों की दो मांगों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। अब नए साल में चार जनवरी को अगले दौर की वार्ता होगी, जिसमें बाकी दो मसलों के समाधान तलाशने पर चर्चा होगी।

LIVE TV