कारोबारियों के लिए खास खबर! आज से बदलने वाले हैं GST के यह नियम

साल 2020 अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है और 2021 नए इस्तकबाल के साथ दस्तक देने को है। आने वाला नया साल आपके लिए बेहतर होगा, ऐसी उम्मीद तो लगाई ही जा सकती है लेकिन बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो कि बदलने की ओर हैं। बता दें कि आपके जीवन से जुड़ी हुई कई अहम चीजें रातों-रात कलैंडर के साथ ही बदलने वाली हैं। यदि आप इन होने वाले बदलावों को नहीं जानते तो आपके लिए यह अच्छा होगा की आप इसे जान लें। जैसे ही 1 जनवरी आती है कई अहम नियमों में भी बदलाव हो जाएगा। इसी कड़ी में 1 जनवरी से GST के नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं उन अहम बदलावों के बारे में।

• GST के नियमों में होगा यह बदलाव

इस बदलाव का हालांकि आम जनता पर तो सीधा कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन छोटे दुकानदारों के लिए 1 जनवरी से जीएसटी के कुछ नियम बदल रहे हैं। 5 करोड़ रुपए तक के बिजनेस टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अब साल में सिर्फ 8 GST सेल्स रिटर्न्स भरने होंगे। पहले इसके लिए 12 रिटर्न्स भरने पड़ते थे। चार रिटर्न GSTR-3B के और चार रिटर्न GSTR-1 के भरने होंगे। इस नए नियम का असर देश के बहुत सारे कारोबारियों पर पड़ेगा क्योंकि 92 फीसदी यही लोग हैं, जो जीएसटी भरते हैं।

LIVE TV