SBI ने बदल दिए अपनी चेकबुक से जुड़ें यह नियम, आज से हो रहे हैं लागू

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई(SBI-State Bank of India) चेकबुक को लेकर नए नियम लागू करने जा रहा है। SBI की ओर जारी जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ (Positive Pay System) को लागू करेगा। इसके बाद चेक जारी करने वाले को पेमेंट के समय फर्जीवाड़े से बचने में मदद मिलेगी।

ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करने का फैसला लिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्त महीने की एमपीसी बैठक के बाद इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह कदम चेक पेमेंट के समय होने वाले फ्रॉड को कम करने के लिए उठाया जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में सभी बैंकों को यह ​भी निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर ग्राहकों के बीच जागरुकता फैलाएं। प्राइवेट बैंक ICICI पहले से पॉजिटिव पे सिस्टम पर काम कर रहा है।

इस नये सिस्टम के तहत अब चेक जारी करने वालों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अमाउंट आदि के बारे में बैंक को जानकारी देनी होगी। एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो पॉजिटिव पे सिस्टम का विकल्प चुनें। अगर उन्हें इस बारे में कोई जानकारी चाहिए तो नजदीकी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं। यह नया सिस्टम है, इसमें चेक के जरिए बड़े पेमेंट से पहले कुछ जरूरी जानकारियों को बैंक दोबारा कंफर्म करता है। इस प्रोसेस के तहत, चेक जारी करने वाला व्यक्ति अदाकर्ता बैंक (Drawee Bank) को SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम आदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कुछ जरूरी जानकारी भी देगा।

इसमें चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, अमाउंट, चेक नंबर आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। इस डिटेल्स को सीटीएस द्वारा मिलान किया जाएगा। किसी भी गड़बड़ी पाये जाने की सूरत में अदाकर्ता बैंक और जारीकर्ता बैंक को इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

LIVE TV