मरीजों की अश्लील हरकतों से परेशान महिला डॉक्टर, उत्पीड़न का अड्डा बन चुकी हैं कंसलटेशन देने वाली ज्यादातर वेबसाइट

डॉक्टर के साथ 24*7 ऑनलाइन कंसलटेशन देने वाली वेबसाइटों की मुश्किलें इन दिनों बढ़ रही हैं। दरअसल यह साइट महिला डॉक्टरों के उत्पीड़न का अड्डा बन चुका है। वहीं वेबसाइट इसकी जानकारी पुलिस को देने के बजाए इसे छिपाने की कोशिशों में लगी हुई है। इसी के चलते यह घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आलम यह है कि फर्जी मरीज महिला डॉक्टरों से अश्लील हरकतें करने के साथ ही भद्दे कमेंट कर रहे हैं।

ऑनलाइन कंसल्टेशन के मरीज महिला डॉक्टरों के सामने मास्टरबेट और भद्दी-भद्दी बाते कर रहे हैं। गौरतलब है कि रेग्युलेटरी ने इस साल मई में ही एक आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि टेलीमेडिसिन कंसलटेशन में मरीजों का डॉक्टर को जानना जरूरी है। हालांकि ज्यादातर वेबसाइट इस नियम को नहीं मान रहे हैं। ज्यादातर मामलों में तो ऐसा हो रहा है कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के कुछ सेकेंड या मिनटों बाद ही मरीजों को कंसलटेशन के लिए डॉक्टर मिल जा रहे हैं।

LIVE TV