गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार शेयर की वेडिंग एल्बम , फैंस के मुंह से निकला ‘माशाअल्लाह’

टीवी के चर्चित कपल गौहर खान और जैद दरबार ने आज शादी कर ली है। शादी के चंद घंटों बाद ही गौहर खान और जैद दरबार ने निकाह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में गौहर खान और जैद दरबार शादी के लिबास में नजर आ रहे हैं। गौहर खान और जैद दरबार की शादी के मौके पर हम आपको उनके निकाह की हर एक तस्वीर दिखाने वाले हैं। गौहर खान और जैद दरबार के निकाल ही इन तस्वीरों को देखकर आप भी इस जोड़े को अपना दिल दे बैठेंगे। देखें तस्वीरें-

इन फोटोज़ में ज़ैद और गौहर स्टेज पर साथ में खड़े नज़र आ रहे हैं। गौहर ने अपने निकाह में क्रीम कलर का ग़रारा पहना है, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलिरी कैरी की है। तो वहीं ज़ैद ने भी निकाह में क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है। ज़ैद जहां शेरवानी में काफी रॉयल लुक में नज़र आ रहे हैं तो वहीं गौहर भी क्रीम ग़रारे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

प्रीति ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ‘इशकजादे’ फिल्‍म के गाने ‘झल्‍ला-वल्‍लाह’ पर परफॉर्म कर रही हैं। यह गाना गौहर खान का ही है। परफॉर्मेंस के दौरान आगे की पंक्‍ति‍ में बैठी खुद को रोक नहीं पाईं और खुद उठकर प्रीति का साथ देने पहुंच गईं। इसके बाद दोनों ने इस गाने पर खूब ठुमके लगाए। जबकि दुल्‍हन को बिंदास नाचते देख हर किसी ने जमकर तालियां बजाईं। वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा है, ‘सबसे बेहतरीन रात…’

गौहर खान की वेडिंग रिसेप्‍शन पार्टी में बॉलिवुड से संजय लीला भंसाली, मनीष मल्‍होत्रा और हुसैन कुवाजरवाला के अलावा कई दिग्‍गज पहुंचे थे। मौके पर चार-चांद लगाने गौहर के ससुर और जैद के पिता इस्‍माइल दरबार भी थे। रिसेप्‍शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रीति सिमोन्‍स ने शेयर किया है। प्रीति शो प्रड्यूसर हैं।

LIVE TV