

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. ऐसे में आज एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ अपनी बेहद हॉट तस्वीरों को साझा किया है. जिसकी पहली झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने सांता क्लॉस की टॉपी पहनी हुई है. जिसके जरिए वो अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई दे रही हैं|

शमा सिकंदर ने क्रिसमस के मौके पर पोल डांस करते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की है | इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं| दरअसल शमा सिकंदर ने फिट रहने के लिए एक मजेदार तरीका चुना है। शमादुबई में अपनी छुट्टी के दौरान पोल डांस कर रही है। उन्होंने इसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर दी है|

ये बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पांच साल पहले शमा मैनिक डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें मेडिकल हेल्प लेने की सलाह दी थी. शमा ने मेडिकल हेल्प ली और अब वे बिलकुल स्वस्थ हैं|

शमा सिकंदर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस से शेयर करती रहती हैं|

बता दें की शमा ने पोल डांस करते हुए अपना एक वीडियो भी इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था। शमा ने लिखा था, ‘अपनी सीमाओं को आजमाएं, आप चकित हो जाएंगे कि आप क्या कर सकते हैं। कभी नहीं पता था कि मैं ऐसा पहली बार कर सकता हूं … ओफ्फ़ो सो थ्रिलिंग… सो फन।’

शमा ने इस बारे में कहा है, “मैं डांस और फिटनेस की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। इन दोनों को जो भी मिलाता है, वह मेरी सूची में होना चाहिए। कुछ समय से मेरे दिमाग में पोल डांसिंग थी और मुझे इसे सीखने के लिए एक अच्छे कोच और टीम की जरूरत थी। दुबई में कुछ अद्भुत कोच मिले हैं और मैं इस अवसर को नहीं छोड़ सकती। मैंने अभी शुरुआत किया है, लेकिन मैं इसे एक प्रोफेशनल की तरह करने को तैयार हूं। यह खूबसूरत है। यह ध्यान की तरह है।
