
जम्मू-कश्मीर (J&K) के अवंतीपोरा इलाके में भारतीय सेना (Indian Army) और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में बीते महीने ग्रेनेड हमलों की घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकी संगठन के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।

सुरक्षाबलों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के सहायक पाकिस्तानी हैंडलर के लगातार संपर्क में थे। वहीं इस कामयाबी में शामिल जे&के की पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस , सेना की 42-आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया। जिसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।
इसी के साथ जम्मू-कश्मीर की पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगार त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल रहे हैं। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा इस मामले को दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।