अयोध्या में कुछ इस तरह से बनेगी मस्जिद सामने आयी तस्वीरें
एक अखबार की खबर के अनुसार शनिवार को एक संवादाता सम्मेलन में आर्किटेक्ट एसएम अख़्तर ने मस्जिद और अस्पताल का डिज़ाइन सार्वजनिक किया.
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ़ बोर्ड ने अयोध्या में बनने वाले मस्जिद का प्रारूप सार्वजनिक कर दिया है.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/116184705_epm2dsvucaadrhg.jpg)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बनने वाली मस्जिद की तश्वीर सामने आयी हैं,यह मस्जिद अंडे की तरह गोलाकार होगी और इसमें मस्जिद के ऊपर कोई गुम्बंद या मीनार हुई होगी। इस मस्जिद में एक साथ 2000 नमाजी एक साथ बैठ कर नमाज पढ़ सकेंगे,यहां पर महिला नमाजियों के लिए अलग जगह बनाई जायेंगी।
अखबार के अनुसार इस मस्जिद में एक हॉस्पिटल का निर्माण भी किया जायेगा. मस्जिद के पास सामुदायिक किचन व इंडो-इस्लामिक कल्चर रीसर्च सेंटर का भी निर्माण कराया जायेगा।
वक्फ बोर्ड के हवाले से अख़बार ने कहा कि इस्लामिक कोई भूमिपूजन नहीं करता हैं,26 जनवरी या 15 अगस्त को मस्जिद की नीव रखी जाएगी ‘
कहां ज़मीन हुई चिन्हित
राज्य सरकार ने मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए धन्नीपुर गांव में जो पांच एकड़ ज़मीन देने का ऐलान किया है, वह मूल मस्जिद स्थल से क़रीब 25 किलोमीटर दूर है.
यह गांव अयोध्या ज़िले के सोहवाल तहसील में आता है और रौनाही थाने से कुछ ही दूरी पर है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ज़मीन के लिए मालिकाना हक़ की लड़ाई लड़ चुके एक प्रमुख पक्षकार हाजी महबूब को राज्य सरकार का ये फ़ैसला रास नहीं आ रहा है.