ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, पार्टी के बागी नेता ने लगाया आरोप

पंश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज होती जा रही है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) विपक्ष पर हमला कर रही है तो विपक्ष भी ममता सरकार पर अपने बचाव में पलतवार करने में लगी हुई है। बता दें कि बंगाल में टीएमसी व भाजपा के बीच चुनावी घमासान जारी है। इसी बीच ममता की पार्टी से कई बागी नेता भाजपा का दामन थाम ममता को करारा जवाब दे रहे हैं। इन्हीं बागी नेताओं में टीएमसी के कई मंत्री व विधायक शामिल हैं।

बता दें कि बंगाल की गर्म सियासत पर पार्टी के विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari ) ने अपने बयान के माध्यम से घी डालने का काम किया है। बीते दिनों तिवारी ने ममता सरकार को घेरते हुए मंत्री फिरहाद हाकीम (Firhad Hakim) से पत्राचार किया। उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से कहा कि, “हमारे शहर (आसनसोल) को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा चुना गया था। लेकिन राजनीतिक कारणों से राज्य सरकार के द्वारा हमें इसकी सुविधा का लाभ लेने से वंचित कर दिया गया।”

जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में विधान सभा के चुनाव कुछ ही महीने में होने वाला है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस जीत की तैयारी में लगी हुई हैं। लेकिन ममता की पार्टी से कई नेताओं का रूठ जाना अनके लिए बुरा साबित हो सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए ममता ने बीते रविवार को अपनी पार्टी के नाराज मंत्री राजीब बनर्जी को मनाने का प्रयास किया। अब ममता के जीत की डोर इन बागी नेताओं के हाथ में हैं वहीं ऐसे में ममता इन नेताओं की नाराजगी को दूर कर पार्टी में बने रहने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

LIVE TV